
*थाना खरखौदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना खरखौदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना खरखौदा पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/22 धारा 147/148/ 149/307/352/ 336/353/ 324/ 323/504/506 भादवि व 7 सीएल एक्ट में वांछित अभियुक्त ऋषभ चौहान पुत्र संजीव निवासी 1133 के ब्लाक लोहियानगर थाना खरखौदा मेरठ, को लोहियानगर सब्जी मण्डी के गेट से आज दिनांक 20.05.2022 को समय 11.42 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* ऋषभ चौहान पुत्र संजीव नि0 1133 के ब्लाक लोहियानगर थाना खरखौदा मेरठ । *अपराधिक इतिहास का विवरणः-* मु0अ0सं0 236/2022 धारा 147/148/ 149/307/352/ 336/353/ 324/ 323/504/506 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना खरखौदा जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 प्रबल कुमार पंकज थाना खरखौदा मेरठ । 2. उ0नि0यूटी अमित कुमार थाना खरखौदा मेरठ । 3. का0 512 धर्मपाल सिंह थाना खरखौदा मेरठ ।
