
*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान भैंसाली रोडवेज बस स्टैण्ड से थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/21 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 254/21 धारा 392 भादवि में वांछित अभियुक्त अमान पुत्र दिलशाद निवासी सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ, को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* अमान पुत्र दिलशाद नि0 सैक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ । *आपराधिक इतिहास का विवरणः-* 1. मु0अ0स0 214/21 धारा 392 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मेरठ । 2. मु0अ0स0 254/21 धारा 392 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मेरठ । *पुलिस टीम का विवरणः-* 1- उ0नि0 श्री सौराज सिंह थाना सदर बाजार मेरठ । 2- का0 सौरभ सिंह थाना सदर बाजार मेरठ । 3- का0 अंकित कुमार थाना सदर बाजार मेरठ ।
