ताजा खबर

*सर्विलांस टीम व थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी स्कूटी, मोबाईल, तमंचा कारतूस एवं अवैध चाकू बरामद ।*

Javed Saifi

*सर्विलांस टीम व थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी स्कूटी, मोबाईल, तमंचा कारतूस एवं अवैध चाकू बरामद ।* अवगत कराना है कि दिनांक 07/05/2022 को थाना ककरखेड़ा पर वादी श्री धीरज पुत्र सुनील कुमार निवासी आर्मी कॉलोनी कासमपुर थाना कंकरखेडा मेरठ, द्वारा तीन अज्ञात लडको के द्वारा स्वयः की स्कूटी UP 15 DQ 6482 व मोबाईल फोन 9639292116 को लूटकर ले जाने के सम्बध मे प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 300/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1- संदीप पुत्र कलुवा ग्राम बहरामपुर थाना जानी मेरठ । 2. गौरव पुत्र अशोक निवासी ढडरा थाना जानी मेरठ । 3.सागर पुत्र मंगूराम निवासी ढडरा थाना जानी जनपद मेरठ, को मार्शल पिच के पास से मुकदमा उपरोक्त मे लूटी गयी स्कूटी व मोबाईल फोन एंव नाजायज अस्लाह के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1. सदीप पुत्र कलुवा ग्राम बहरामपुर थाना जानी जनपद मेरठ । 2. गौरव पुत्र अशोक निवासी ढडरा थाना जानी जनपद मेरठ । 3. सागर पुत्र मंगू राम निवासी ढडरा थाना जानी जनपद मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1- घटना मे लूटी गयी स्कूटी नं0 यूपी 15 डीक्यू 6482 इंजन नम्बर JF16 EJMGH11600 व चेसिस नम्बर MBLJFW359MGH05912. 2- एक रियल मी मोबाईल फोन आईईएमआई नं0 869577055004998 व 869577055004987. 3- अभियुक्त सदीप उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर । 4- अभियुक्त गौरव उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू । 5- अभियुक्त सागर उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चाकू । *आपराधिक इतिहास का विवरणः-* 1. मु0अ0स0 300/2022 धारा 392/411 भादवि थाना कंकरखेड़ा बनाम संदीप,गौरव, सागर उपरोक्त । 2. मु0अ0स0 331/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम संदीप उपरोक्त । 3. मु0अ0स0 332/2022 धारा 4//25 आयुध अधिनियम बनाम संदीप उपरोक्त । 4. मु0अ0स0 333/2022 धारा 4//25 आयुध अधिनियम बनाम संदीप उपरोक्त । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलास सैल मेरठ । 2. उ0नि0 लोकेश अग्निहोत्री सर्विलांस टीम मेरठ । 3. उ0नि0 गौरव चौधरी थाना कंकरखेडा मेरठ । 4. है0का0 928 ब्रह्मजीत सर्विलांस टीम मेरठ । 5. है0कां0 46 शहनवाज राणा सर्विलांस टीम मेरठ । 6. है0का0 1003 मनोज शर्मा सर्विलांस टीम मेरठ । 7. है0का0 1163 नरेंद्र सिंह सर्विलांस टीम मेरठ । 8. कां0 431 राहुल कुमार सर्विलांस टीम मेरठ । 9. का0 244 अमित कुमार सर्विलांस टीम मेरठ । 10. कां0 1157 दीपक सर्विलांस टीम मेरठ । 11. कां0 551 सन्तरपाल सर्विलांस टीम मेरठ । 12. का0 118 आकाश चौधरी सर्विलांस टीम मेरठ । 13. का0 प्रताप सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 20-05-2022