
*थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा गोकशी में तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*
*थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा गोकशी में तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।* अवगत कराना है कि, थाना लिसाड़ी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2022 धारा 429 भादवि व 3/5/8 गौवध अधि0 में वांछित अभियुक्तगण 1. रियाजू उर्फ रियाजूद्दीन पुत्र स्व0 हाजी रमजानी निवासी गली न0 27 एल लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ, 2. श्रीमती सबाना पत्नी रियाजू उर्फ रियाजूद्दीन नि0 उपरोक्त, 3. श्रीमती शाबरा पत्नी स्व0 हाजी रमजानी नि0 उपरोक्त, को आज दिनांक 20.05.2022 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गली नं0 27एल लक्खीपुरा से गिरफ्तार किया गया है । अभि0गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है । *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-* 1. रियाजू उर्फ रियाजूद्दीन पुत्र स्व0 हाजी रमजानी निवासी गली न0 27एल लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ । 2. श्रीमती सबाना पत्नी रियाजू उर्फ रियाजूद्दीन निवासी उपरोक्त थाना लिसाडी गेट मेरठ । 3. श्रीमती शाबरा पत्नी स्व0 हाजी रमजानी निवासी उपरोक्त थाना लिसाडी गेट मेरठ । *अभि0गण का आपराधिक इतिहासः-* 1. मु0अ0सं0 286/22 धारा 429 भादवि व 3/5/8 गौवध अधि0 । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना लिसाडी गेट मेरठ । 2. उ0नि0 श्री नीरज कुमार बघेल थाना लिसाडी गेट मेरठ । 3. का0 1259 लखपत थाना लिसीडी गेट मेरठ । 4. का0 1927 पुष्पेन्द्र थाना लिसाडी गेट मेरठ । 5. म0का0 902 सरोज शर्मा थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
