ताजा खबर

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और रामपुर से दसवीं बार विधायक बने आजम खान आखिरकार जेल से बाहर आ गए।

Javed Saifi

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और रामपुर से दसवीं बार विधायक बने आजम खान आखिरकार जेल से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को अंतरिम जमानत दी तो उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया। गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीतापुर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद कागजी प्रक्रियाओं को पूरा कराने के बाद शुक्रवार की सुबह उनकी रिहाई हो गई। इस दौरान सपा के नाराज विधायक शिवपाल यादव और आजम खान के दोनों बेटे सीतापुर जेल के बाहर मौजूद रहे। हालांकि, इस दौरान समाजवादी पार्टी के सीनियर नेताओं की गैरमौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। आजम की रिहाई पर रामपुर में जश्न का माहौल बन गया है। आजम खान के बेटे और स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने इससे पहले ही पिता की रिहाई को लेकर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया था। शुक्रवार की सुबह आजम खान की आजादी की सुबह रही। आजम खान की रिहाई को लेकर लग रही तमाम कयासबाजियों पर विराम लग गया। जेल का गेट खुला और आजम खान बाहर निकले। इस दौरान अपने सफेद कुरता और काली बंडी में नजर आए। बालों में लाल मेहंदी और चेहरे पर चिर-परिचित मुस्कान लिए आजम जेल के बाहर पुलिसकर्मियों से बात करते भी नजर आए। इसके बाद अपनी सफेद इनोवा कार से वे बाहर निकले। आजम खान को रिसीव करने समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे विधायक शिवपाल यादव सीतापुर जेल पहुंचे। उन्होंने रामपुर विधायक को रिसीव किया। दोनों के एक साथ रामपुर रवाना होने की सूचना है। पिछले दिनों शिवपाल यादव और आजम खान की जेल में भी मुलाकात हुई थी। इसके साथ ही राजनीतिक कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया था। आजम खान की रिहाई और इस मौके पर शिवपाल यादव की उपस्थिति ने एक बार फिर लखनऊ तक के सियासी माहौल को गरमा दिया है।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 20-05-2022