ताजा खबर

*थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चोरी की मो0सा0 सहित अभियुक्त गिरफ्तार*

Javed Saifi

अवगत कराना है कि थाना मेड़िकल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लोकप्रिय कट यूनिवर्सिटी रोड थाना मेडिकल जनपद मेरठ से अभियुक्त विकास पुत्र विनोद प्रजापति निवासी मौ0 हेमन्दपुरा अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साईकिल हीरो होन्डा सी.डी. डीलक्स रंग काला लाल जिसका रजि0 नं0- HR 13/251 इंजन नं0 HA11EA8D14496 बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना मेडिकल पर मु0अ0सं0-0197/2022 धारा 411/414/465 भादवि पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* विकास पुत्र विनोद प्रजापति निवासी मौ0 हेमन्दपुरा अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* मोटर साईकिल हीरो होन्डा सी.डी. डीलक्स रंग काला लाल जिसका रजि0 नं0- HR 13/251 इंजन नं0 HA11EA8D14496 । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 2. का0 3093 शैलेन्द्र कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 3. का0 3093 शैलेन्द्र कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 19-05-2022