
*थाना जानी पुलिस द्वारा चोरी की दो ईको कार सहित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार*
अवगत कराना है कि थाना जानी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. अनीस पुत्र रहीशू निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ, 2. फुरकान पुत्र नजाकत निवासी वार्ड न0 8 कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ को मय दो ईको कार (1) रंग सुरमई जिस पर नम्बर प्लेट UP 17 Q 8186 लगी है, जिसका असली नम्बर UP 84 AC 2259 है तथा इन्जन नम्बर G12BN698516 चैसिस नम्बर MA3ERLF1500717317 थाना क्षेत्र विजयनगर गाजियाबाद से चोरी की गयी है । (2) रंग सफेद बिना नम्बर इन्जन नम्बर GR12BN1024841 चैसिस नम्बर MA3ERLF1500991923 जो FIR न0 124/2022 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद से सम्बन्धित है के सिवाल पुल से जानी बम्बा कच्ची पटरी से दिनांक 18.05.2022 समय 20.05 बजे चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-* 1- अनीस पुत्र रहीशू निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ । 2- फुरकान पुत्र नजाकत निवासी वार्ड न0 8 कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* 1. ईको कार रंग सुरमई जिस पर नम्बर प्लेज UP 17 Q 8186 लगी है जिसका असली नम्बर UP 84 AC 2259 है थाना क्षेत्र विजयनगर से चोरी की गयी है । 2. ईको कार रंग सफेद बिना नम्बर जो FIR न0 124/2022 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ । 2.उ0नि0 भूरेन्द्र सिंह चौहान थाना जानी जनपद मेरठ । 3.का0 3002 अनुज कुमार थाना जानी जनपद मेरठ । 4.का0 974 पीतम सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
