
*थाना देहली गेट पुलिस द्वारा चोरी की मो0सा0 के इंजन व तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।*
अवगत कराना है कि दिनांक 18.05.2022 को थाना देहली गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त सादान पुत्र सलीम उर्फ गधा निवासी पिसौरी हलवाई वाली गली कोठी अतानस जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ को मय एक अदद इंजन चोरी की (मो0सा0 हीरो होण्डा का) व एक अदद तमन्चा अवैध 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा के पिसौरी हलवाई वाली गली में चौक के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सादान उपरोक्त का एक साथी अभियुक्त सुहैल उर्फ शीला पुत्र शरीफ भुट्टो निवासी फरमान वाली गली जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ मौके से फरार हो गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना देहली गेट पर 1. मु0अ0सं0 85/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 2. मु0अ0सं0 86/2022 धारा 413/414/465/34 भादवि पंजीकृत किया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-* सादान पुत्र सलीम उर्फ गधा निवासी पिसौरी हलवाई वाली गली कोठी अतानस जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ । *बरामदगी का विवरण:-* 1. एक अदद इंजन चोरी का (मो0सा0 हीरो होण्डा का) नं0 01D25E03986 । 2. एक अदद तमन्चा अवैध 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा । *आपराधिक इतिहास:-* 1.मु0अ0सं0210/21 धारा 379/413/201/34 भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 2.मु0अ0सं0 211/21 धारा 379/411/413/420/467/468/471/34 भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 3.मु0अ0सं0 221/21 धारा 379/413/34 भादवि भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 4.मु0अ0सं0 227/21 धारा 379/411/413/201/34 भादवि भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 5.मु0अ0सं0 228/21 धारा 411/414/34 भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 6.मु0अ0सं0 229/21 धारा 379/411/413/34 भादवि भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 7.मु0अ0सं0 85/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 8.मु0अ0सं0 86/22 धारा 413/414/465/34 भादवि थाना देहली गेट मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1.प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषिपाल सिंह थाना देहली गेट मेरठ । 2.उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिह थाना देहली गेट मेरठ । 3.उ0नि0 श्री रंजीत सिंह थाना देहली गेट मेरठ । 4.है0का0 (सह चा0) 1088 रामजी लाल थाना देहली गेट मेरठ । 5.का 1960 ललित कुमार थाना देहली गेट मेरठ । 6.का0 2988 राहुल कुमार थाना देहली गेट मेरठ । 7.हो0गा0 1034 चेतन थाना देहली गेट मेरठ ।
