ताजा खबर

*थाना देहली गेट पुलिस द्वारा अवैध तमंचा मय कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार ।*

Javed Saifi

अवगत कराना है कि दिनांक 18.05.2022 को थाना देहली गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त फैजान उर्फ मूली पुत्र इकराम निवासी शाहिद पहलवान वाली गली मलिका का मकान पूर्वा फैयाज अली थाना देहली गेट मेरठ को एक अदद तमन्चा अवैध 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा के फैज-ए-आम डिग्री कालेज के गेट से करीब 50 मीटर जली कोठी की तरफ से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना देहली गेट पर मु0अ0सं0 87/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-* फैजान उर्फ मूली पुत्र इकराम निवासी शाहिद पहलवान वाली गली मलिका का मकान पूर्वा फैयाज अली थाना देहली गेट मेरठ । *बरामदगी का विवरण:-* एक अदद तमन्चा अवैध 315 बोर मय 01 कारतूस जिन्दा । *आपराधिक इतिहास:-* 1. मु0अ0सं0 277/2021 धारा 392/411 भादवि थाना देहली गेट मेरठ । 2. मु0अ0सं0 87/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना देहली गेट मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1. उ0नि0 श्री रंजीत सिंह थाना देहली गेट मेरठ । 2. का0 2988 राहुल कुमार थाना देहली गेट मेरठ । 3. है0का0 (सह चा0) 1088 रामजी लाल थाना देहली गेट मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 19-05-2022