
*थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 20 पव्वे देशी शराब सहित महिला अभियुक्ता गिरफ्तार*
*प्रेस नोट थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ दिनांक 17.05.2022* *थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 20 पव्वे देशी शराब सहित महिला अभियुक्ता गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना टी0पी0नगर मेरठ पुलिस द्वारा एक सघन अभियान चलाकर 01 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब करीना मार्का बरामद किये गये है । बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 227/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तार महिला अभियुक्ता का नाम व पताः-* दुर्गा पत्नी सोनू निवासी चन्द्रशेखर कालोनी भोला रोड थाना टीपीनगर मेरठ । *बरामदगी का विवरण:-* 20 पव्वे देशी शराब करीना मार्का । *गिरफ्तार करने वाली टीम:-* 1. उ0नि0 अभिषेक प्रताप सिंह थाना टी0पी0नगर । 2. है0का0 586 रामशुभग यादव थाना टी0पी0नगर मेरठ । 3.का0 1932 सुनील कुमार थाना टी0पी0नगर मेरठ । 4.म0का0 535 नीतू थाना टी0पी0नगर मेरठ ।
