
*थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा ठगी व लूट का प्रयास करने वाले 02 शातिर टप्पेबाज 06 घन्टे के अंदर गिरफ्तार ।*
*सराहनीय कार्य थाना लालकुर्ती* *जनपद मेरठ दिनांक 12.05.2022* थाना लालकुर्ती पर दिनांक 11.5.2022 को वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वह किसी काम से जाने के लिये बेगमपुल पर खड़ा हुआ था कि तीन व्यक्ति उसके पास आये और पाँच हजार रुपये बदलने के लिये कहा मना करने पर कि मेरे पास पाच हजार रुपये नही है । फिर भी तीनों लोगो ने अपने पास से नोटों की एक गडडी जिसमे ऊपर 100 रु का एक नोट तथा नीचे नोट के साइज के अन्य कागज लगा रखे थे जबरन देने लगे तथा जेब से पैसे निकालने लगे और मारपीट शुरु कर दी । मेरे शोर मचाने पर उक्त लोग मौके से भाग गये । इस सूचना पर थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 69/22 धारा 420,393 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश आरम्भ कर दी गई । दिनाकं 11.05.2022 को एक अभियुक्त मोनू वर्मा को बेगमपुल से तथा एक अभियुक्त दिनेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । तीसरा अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पताः* 1. मोनू वर्मा पुत्र रामकिशन उर्फ पप्पू निवासी खत्ता रोड इन्दिरा नगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ । 2. दिनेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी अम्बेडकर धर्मशाला के पीछे गली न0 05 गौतम नगर थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ । *फरार अभियुक्त का नाम पताः* प्रमोद पुत्र रतनलाल निवासी टावर वाली गली इन्द्रानगर खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ । *अपराधिक इतिहास अभियुक्त मोनू* मु0अ0सं0 451/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना ब्रहमपूरी मेरठ । *अपराधिक इतिहास अभियुक्त दिनेश* मु0अ0सं0 126/2020 धारा 63 आबकारी अधि0 थाना टीपीनगर मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1-श्री अतर सिंह प्र0नि0 लालकुर्ती 2-उ0नि0 आसिफ अली 3-उ0नि0 अमित मिश्रा 4- का0 1272 नरेन्द्र कुमार 5- का0 3173 दिनेश कुमार *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*
