ताजा खबर

*थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*

Javed Saifi

*प्रेस नोट थाना मुण्डाली, जनपद मेरठ दिनांक 11.05.2022* *थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चलाये गये अभियान में दिनांक 10.05.2022 को थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तगण 1. मोन्टी पुत्र अशोक निवासी मुरलीपुर थाना मुंडाली जनपद मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 1180/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, 2. सानू पुत्र इकबाल निवासी मऊ खास थाना मुंडाली जनपद मेरठ सम्बन्धित वाद संख्या 2023/19 धारा 147/148/149/323/506 भादवि को गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1. मोन्टी पुत्र अशोक निवासी मुरलीपुर थाना मुंडाली जनपद मेरठ । 2. सानू पुत्र इकबाल निवासी मऊ खास थाना मुंडाली जनपद मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 11-05-2022