ताजा खबर

*थाना कोतवाली द्वारा नाबालिंग लड़की बहला फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

Nafees Chouhan

*प्रेस नोट थाना कोतवाली, जनपद मेरठ दिनांक 10.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 05.05.2022 को वादी सलमान पुत्र यूसुफ निवासी म0न0 18 आर लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ द्वारा अपनी बहन (उम्र करीब 15 वर्ष) को किसी अज्ञात द्वारा शादी का झांसा देकर व्यपहरण करके ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 85/2022 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 10.5.2022 को थाना कोतवाली पुलिस व सर्विंलास सैल की संयुक्त टीम द्वारा गुरूग्राम (हरियाणा) से अभियुक्त मोहित पुत्र बिजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अपर्ह्ता को सकुशल बरामद किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरणः-* मोहित पुत्र बिजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम सरुरपुर कंला थाना कोतवाली जिला बागपत । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1.उ0नि0 श्री धीरज मलिक । 2.कां0 546 प्रदीप कुमार । 3.आरक्षी अनमोल कुमार ।

Report :- Nafees Chouhan
Posted Date :- 10-05-2022