
*थाना मवाना पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।*
*सराहनीय कार्य जनपद मेरठ* *दिनांक 10.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 10/5/2022 को थाना मवाना पुलिस द्वारा मदरसा दावातुल इस्लाम कस्बा मवाना इकरामनगर फरीद कालौनी मवाना मे शिक्षा के नाम पर मुफ्ती द्वारा नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म करने की घटना प्रकाश मे आयी थी । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुफ्ती अब्दुल कलाम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सठला थाना मवाना मेरठ के विरूद्ध मु0अ0सं0 179/22 धारा 377 भादवि व 5M/6पोक्सो एक्ट पंजीकृत है । नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म करने वाले बाछित *अभियुक्त मुफ्ती अब्दुल कलाम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम सठला थाना मवाना मेरठ,* को फलावदा तिराहा मवाना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *अपराधिक इतिहास:-* मु0अ0सं0 0179/22 धारा 377 भादवि व 5M/6 पोक्सो एक्ट *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री तीर्थपाल सिंह 2. उ0नि0 श्री असबात हुसैन 3. का0 1303 मोहित 4. का0 3244 रामकुमार 5. का0 2672 धर्मेन्द्र सिंह
