
*थाना जानी पुलिस द्वारा 12 जिलाबदर अपराधीयों का भौतिक सत्यापन किया गया ।*
*सराहनीय कार्य थाना जानी* *जनपद मेरठ दिनांक 08.05.2022* अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जिलाबदर अपराधीयो के भौतिक सत्यापन हेतु निर्गत आदेशों का पालन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी जानी के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.05.2022 को निम्नलिखित जिलाबदर अपराधियों का भौतिक सत्यापन भारी फोर्स लेकर मुनादी कराकर किया गया । जिलाबदर अपराधी अपने जिलाबदर की तिथि से जिलाबदर पाये गये । *विवरण निम्नवत हैः* 1. फुरकान पुत्र फारुख निवासी कस्बा सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ । 2. फुरकान पुत्र इस्लाईन निवासी शेखपुरी थाना जानी जनपद मेरठ । 3. जमील पुत्र रफीक निवासी शेखपुरी थाना जानी जनपद मेरठ । 4. इस्लाईन उर्फ इस्लाईल पुत्र फैमुद्दीन निवासी शेखपुरी थाना जानी जनपद मेरठ । 5. सरफराज पुत्र सरदार निवासी जानी कला थाना जानी जनपद मेरठ । 6. फुरकान पुत्र शेखचिल्ली पुत्र इस्तयाक कुरैशी निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ । 7. तालिब पुत्र जमील निवासी ग्राम नगला कुम्भा थाना जानी जिला मेरठ । 8. जाहिद पुत्र फैय्याज निवासी नंगला कुम्भा थाना जानी जनपद मेरठ । 9. रईस पुत्र हसमू निवासी ग्राम नगला कुम्भा थाना जानी जनपद मेरठ । 10. लाला उर्फ जियाउलहक पुत्र अनवर निवासी नगला कुम्भा थाना जानी मेरठ । 11. ब्रजमोहन उर्फ कालू पण्डित पुत्र चन्द्रपाल निवासी जानी खुर्द थाना जानी जनपद मेरठ । 12. पोलो उर्फ वकील पुत्र हमीद निवासी कस्बा सिवालखास थाना जानी मेरठ । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*


