ताजा खबर

*थाना जानी पुलिस द्वारा तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*

Javed Saifi

*प्रेस नोट थाना जानी, जनपद मेरठ दिनांक 07.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 03.05.2022 को वादी इन्तजार पुत्र सकीमुद्दीन निवासी ग्राम ढडरा थाना जानी जिला मेरठ द्वारा वादी के ताऊ के लडके अरशद पुत्र गुलशेर व भाई इरशाद के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की नियत से अरशद के पेट मे कंची घोप देने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 160/2022 धारा 323,307 भादवि बनाम जाकिर पुत्र इद्दू, 2. शौकीन पुत्र इद्दू, 3. महबूब पुत्र इद्दू निवासीगण ग्राम ढडरा थाना जानी जिला मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । मुकदमे के सफल अनावरण हेतु थाना जानी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 160/2022 धारा 323,307 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. जाकिर पुत्र इद्दू, 2. शौकीन पुत्र इद्दू, 3. महबूब पुत्र इद्दू निवासीगण ग्राम ढडरा थाना जानी जिला मेरठ को आज दिनांक 07.05.2022 समय करीब 10.00 बजे मुखबिर की सूचना पर चौबला पुल से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-* 1. जाकिर पुत्र इद्दू निवासी ग्राम ढडरा थाना जानी जिला मेरठ । 2. शौकीन पुत्र इद्दू निवासी ग्राम ढडरा थाना जानी जिला मेरठ । 3. महबूब पुत्र इद्दू निवासी ग्राम ढडरा थाना जानी जिला मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1. प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ । 2. उ0नि0 अजयदीप थाना जानी मेरठ । 3. का0 949 दयाशंकर थाना जानी मेरठ । 4. रि0का0 3257 दीपक कुमार थाना जानी मेरठ । 5. का0 964 रोहित शर्मा थाना जानी मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 07-05-2022