
*थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*प्रेस नोट थाना पल्लवपुरम, जनपद मेरठ दिनांक 07.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 06.05.2022 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना पल्लवपुरम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 99/2022 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 103/2022 धारा 411/414 भादवि व मु0अ0सं0 106/2022 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 94/22 धारा 392/411 भादवि व मु0अ0सं0 101/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित पुत्र मदन निवासी ग्राम खनौदा थाना पल्लवपुरम मेरठ को ग्राम खनौदा थाना पल्लवपुरम मेरठ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* अंकित पुत्र मदन निवासी ग्राम खनौदा थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ । *अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-* 1.मु0अ0सं0-103/22 धारा- 411,414 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । 2.मु0अ0सं0-101/22 धारा- 380 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । 3. मु0अ0सं0-94/22 धारा- 392,411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । 4. मु0अ0सं0-99/22 ,धारा - 380, भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । 5.मु0अ0सं0-106/22 धारा- 392, भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 श्री अरूण कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ । 2.का0 2835 दिनेश कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ । 3.का0 3050 तरूण कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
