
*थाना दौराला पुलिस वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*प्रेस नोट थाना दौराला, जनपद मेरठ दिनांक 07.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 06.05.2022 को सकौती मिल पर गन्ना विभागध्यक्ष के ऑफिस पर विभागध्यक्ष श्री यतेन्द्र पंवार व उसके साथियो पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलायी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना दौराला पर मु0अ0सं0 70/2022 धारा 307/120बी भादवि बनाम प्रवीण कुमार ग्राम प्रधान पुत्र कृष्णपाल नि0 ग्राम दादरी व दो स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध पंजीकृत कराया था । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में हत्या के प्रयास/आपराधिक षडयंत्र में गुड्डू उर्फ अमृत पुत्र रणवीर उर्फ लीले नि0 ग्राम अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया । वांछित अभियुक्त गुड्डू उर्फ अमृत पुत्र रणवीर उर्फ लीले उपरोक्त को थाना दौराला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दादरी फ्लाईओवर के नीचे ग्राम कैली को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* गुड्डू उर्फ अमृत पुत्र रणवीर उर्फ लीले नि0 ग्राम अलीपुर मौरना थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ । *अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-* 1. मु0अ0सं0 1219/2015 धारा 379 भादवि थाना सैक्टर 20 जनपद गौतमबुद्ध नगर । 2. मु0अ0सं0 200/2017 धारा 147/148/149/302/307 भादवि थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ । 3. मु0अ0स0 207/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ । 4. मु0अ0स0 70/2022 धारा 307/120बी भादवि थाना दौराला जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1. उ0नि0 दीपक कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ । 2. है0का0 217 मौ0 राशिद थाना दौराला जनपद मेरठ । 3. का0 1593 अवनीश कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ ।
