
*थाना फलावदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*प्रेस नोट थाना फलावदा, जनपद मेरठ दिनांक 07.05.2022* *थाना फलावदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* अवगत कराना है कि थाना फलावदा पर पंजीकृत मु0अ0स0 20/2022 धारा 395/414/412/120बी भादवि में वाछिंत अभियुक्त मौ0 माज पुत्र इदरीश निवासी मौ0 खारा कुआँ कस्बा फलावदा जनपद मेरठ उम्र करीब 36 वर्ष को आज दिनांक 07.05.2022 को थाना फलावदा पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर के बाहर मौ0 खारा कुआँ कस्बा फलावदा मेरठ से गिरफ्तार किया गया है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* मौ0 माज पुत्र इदरीश निवासी मौ0 खारा कुआँ कस्बा फलावदा जनपद मेरठ । *अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-* मु0अ0स0 20/2022 धारा 395/414/412/120वी भादवि0 थाना फलावदा जनपद मेरठ । *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-* 1. व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना फलावदा जनपद मेरठ । 2. रि0का0 3313 सुनील कुमार थाना फलावदा जनपद मेरठ । 3. रि0का0 3311 नीरज कुमार थाना फलावदा जनपद मेरठ ।
