
*थाना मेडिकल पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 164/2022 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0- 165/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*
*सराहनीय कार्य जनपद मेरठ* *दिनांक 06.05.2022* अवगत कराना है कि थाना मेडिकल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लाला लाजपत राय मैमोरियल मैडिकल कालेज मेरठ परिसर में जयभीम नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर वांछित अभियुक्त लव कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम छतनौरा थाना बाबूगढ़ छावनी जनपद हापुड़ को मय *एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज मय मु0अ0सं0 – 164/2022 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित पर्स व लूटे गये पैसे मय मु0अ0सं0 -165/2022 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित मोबाईल फोन ओपो कम्पनी का A-15 IMEI NO- 866195051777655, 866195051777648 रंग काला तथा दूसरा अदद मोबाइल ओपो कम्पनी* का जो बन्द है के तथा गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 166/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-* लव कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम छतनौरा थाना बाबूगढ़ छावनी जनपद हापुड़ । *अपराधिक इतिहास:-* 1. मु0अ0सं0- 164/2022 धारा 392 भादवि थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 2. मु0अ0सं0- 165/2022 धारा 380 भादवि थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 3. मु0अ0सं0- 166/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मेडिकल जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम—* 1. उ0नि0 श्री पंकज कुमार सिंह थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 2. उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार सिंह थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 3. का0 3095 राजकुमार—थाना मेडिकल जनपद मेरठ । 4. का0 3094 श्रीकान्त झा, थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।
