
*थाना दौराला पुलिस द्वारा 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*सराहनीय कार्य थाना दौराला* *जनपद मेरठ दिनांक 06.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 05.05.2022 को तहसील सरधना की एक राजस्व टीम सूफियान नि0 ग्राम सरसवा के प्रा0 पत्र पर चकरौड की पैमाईस करने हेतू ग्राम सरसवा के जंगल में गयी थी । राजस्व टीम को पैमाईस करने से विपक्षीगण आरिफ आदि रोक रहे थे व राजस्व टीम के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे । यह सूचना तहसीलदार सरधना द्वारा व0उ0नि0 श्री सलीम अहमद को फोन द्वारा दी गयी । जिस पर व0उ0नि0 श्री सलीम अहमद घटना स्थल पर पहुंचे तो आरिफ आदि राजस्व टीम के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे जिसे रोका गया किन्तू नही माना व अपने साथियो के साथ और अधिक उग्र हो गया । संगीन घटना को देखते हुए अभि0 आरिफ को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर गाडी मे बैठाते समय आरिफ के साथियों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट कर अभि0 आरिफ को छुडा लिया और गाडी में लगे आरटी सैट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा आरिफ को छुडाकर जंगल की और भागे । पुलिस द्वारा पुनः गिरफ्तार करने हेतू पीछा किया गया तो आरिफ के साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 172/22 धारा 147,148,149,186,224,225,307, 332,353, 504 भादवि व 3(2)ड लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण व 7 CLA ACT बनाम आरिफ आदि 16 नफर व 8 अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । दिनांक 05.05.2022 को थाना दौराला पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के मसकनों एवं सम्भावित ठिकानो पर दबिस दी गयी तथा अभियुक्त नफीस पुत्र यासीन निवासी ग्राम महलका के मसकन से अभियुक्तगण 1. अजनान उर्फ आशिफ पुत्र इस्तयाक नि0 ग्राम सरसवा थाना दौराला जनपद मेरठ 2. इमरान उर्फ भूरा पुत्र सुलेमान नि0 ग्राम सरसवा थाना दौराला मेरठ 3. अबरार पुत्र सुलेमान नि0 ग्राम सरसवा थाना दौराला जनपद मेरठ 4. नफीस पुत्र यामीन नि0 ग्राम महलका थाना फलावदा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः* 1. अजनान उर्फ आशिफ पुत्र इस्तयाक नि0 ग्राम सरसवा थाना दौराला जनपद मेरठ । 2. इमरान उर्फ भूरा पुत्र सुलेमान नि0 ग्राम सरसवा थाना दौराला मेरठ । 3. अबरार पुत्र सुलेमान नि0 ग्राम सरसवा थाना दौराला जनपद मेरठ । 4. नफीस पुत्र यामीन नि0 ग्राम महलका थाना फलावदा जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1. SHO नरेन्द्र कुमार शर्मा 2. व0उ0नि0 श्री सलीम अहमद , 3. उ0नि0 श्री अबरार हुसैन, 4. उ0नि0 श्री रितूराज सिंह , 5. उ0नि0 श्री ललित कुमार, 6. उ0नि0 श्री वीर सिंह, 7. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार, 8. उ0नि0 श्री अवधेश सिंह 9. है0का0 822 तेजवीर सिंह 10. है0का0 287 रामबीर सिंह, 11. का0 11 अँकुर मलिक , 12. का0 1856 कुंवरपाल सिंह 13. का0 1263 कृष्ण कुमार रावत 14. का0 1545 भूमिराज सिंह, 15. का0 1564 अजीत कुमार 16. का0 1897 राजेन्द्र कुमार अत्री, 17. का0 1810 ओमबीर सिंह 18. का0 2614 अनुज कुमार 19. का0 3220 संजय कुमार 20. का0 3389 रजनी 21. म0का0 3392 अनिता 22. का0 3215 विकास कुमार *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*
