
*थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*सराहनीय कार्य थाना टीपीनगर* *जनपद मेरठ दिनांक 06.05.2022* अवगत कराना है कि वादी की लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 119/2022 धारा 420 /467 /468 /471/ 323/ 504/ 506 भादवि अभियुक्तगण द्वारा वादी से बैंकिग क्षेत्र में पैसा लगाने के नाम पर 36 लाख 3 हजार रूपये की ठगी कर लेना तथा पैसा जमा करने के बदले बैंको की कुटरचित फर्जी मोहरे बनाकर वादी को देना तथा वादी द्वारा पैसा मांगने पर पैसा वापस न करना तथा गाली गलोच करना तथा मारपीट करने के सम्बन्ध में पँजीकृत किया गया था । दिनाक 05/05/2022 को समय 20.15 बजे थाना टी0पी0नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ठगी करने वाले 02 वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः* 1. मांगेराम पुत्र खिम्मन सिह निवासी गली न0 10 मुल्तान नगर भोला रोड थाना टी0पी0 नगर मेरठ । 2. सुनील पुत्र मांगेराम निवासी गली न0 10 मुल्तान नगर भोला रोड थाना टी0पी0 नगर मेरठ । *आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0स0 119/2022 धारा 420/467/468/471323/504/506 भादवि थाना टीपीनगर,मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीम:* 1. उ0नि0 अभिषेक प्रताप सिह थाना टी0पी0नगर मेरठ । 2.का0 798 मोहित कुमार थाना टी0पी0 नगर मेरठ । 3.का0 605 जसवन्तसिह थाना टी0पी0 नगर मेरठ । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*

