ताजा खबर

जेल में बंद बदमाश फहीम उर्फ ATM मुरादाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार

Desk

बिजनौर। जेल में बंद बदमाश फहीम उर्फ ATM मुरादाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो सिपाहियों और एक हेड मुहर्रिर को निलंबित कर दिया है। सिपाही मुरादाबाद कोर्ट में पेश होने की जगह बदमाश को घर ले गए थे।बिजनौर एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह ने आज तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। सस्पेंड हुए पुलिस कर्मी बिजनौर पुलिस लाइन में तैनात है। आरक्षी दिनेश चन्द्र शर्मा ,,राहुल कुमार व ड्यूटी लगाने वाले हेड मुहर्रिर अशोक को भी सस्पेंड किया गाय है।इस मामले में एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है की मुरादाबाद का एक अभियुक्त फईम अक्टूबर 2021 में प्रशासनिक आधार पर बिजनौर जेल स्थांतरित हुआ था। कल मुरादाबाद के ही हत्या के एक केस में सुनवाई के लिए फईम को दो सिपाही दिनेश और राहुल लेकर गए थे इनकी लापरवाही से फईम फरार हो गया। दोनों आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात हेड मुहर्रिर अशोक को भी दोष पूर्ण ड्यूटी लगाए जाने पर निलंबित किया गया है।

Report :- Desk
Posted Date :- 06-05-2022