ताजा खबर

*थाना मवाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

Javed Saifi

*प्रेस नोट थाना मवाना जनपद मेरठ ।* अवगत कराना है कि आज दिनांक 5-5-2022 को थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त 1- पंकज पुत्र विपिन कुमार निवासी अशोक वाटिका कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ । 2- निखिल पुत्र सुशील कुमार निवासी पक्का तालाब कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, को 10-10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 173/22 धारा 60 आबकारी अधि0 व मु0अ0सं0 174/22 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-* 1- पंकज पुत्र विपिन कुमार निवासी अशोक वाटिका कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ । 2- निखिल पुत्र सुशील कुमार निवासी पक्का तालाब कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ *बरामदगी का विवरणः-* 1- 10 लीटर शराब । (पंकज पुत्र विपिन कुमार के कब्जे से) 2- 10 लीटर शराब । (निखिल पुत्र सुशील कुमार के कब्जे से) *आपराधिक इतिहास का विवरणः-* 1- मु0अ0सं0 173/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मवाना मेरठ । 2- मु0अ0सं0 174/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मवाना मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1- उ0नि0 श्री भीम प्रकाश थाना मवाना जनपद मेरठ । 2- उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह खोलिया थाना मवाना जनपद मेरठ । 3- का0 2376 शशिकान्त थाना मवाना जनपद मेरठ । 4- का0 3247 विमलेश थाना मवाना जनपद मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 05-05-2022