ताजा खबर

*मांस तस्करी के कारोबार मे संलिप्त 25 हजार रूपये के ईनामी वांछित कुख्यात अपराधी की लगभग 28 लाख,38 हजार रूपये की सम्पत्ति (एक मकान दो मंजिला) जब्त ।*

Javed Saifi

*सराहनीय कार्य थाना बहसूमा* *जनपद मेरठ दिनांक 05.05.2022* जनपद मेरठ मे अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियो के विरूद्ध कठोर दन्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा कुख्यात अपराधियो द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियो के जब्तीकरण हेतु कार्यवाही कराई जा रही है । थाना फलावदा जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 122/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट की विवेचना हस्ब आदेश क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ के आदेशानुसार थाना प्रभारी बहसूमा के सुपुर्द की गयी । उनके गैर जनपद स्थानातरण पर जाने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त की विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में अभियुक्त 1. परवेज पुत्र इरशाद नि0 ग्राम सनौता थाना फलावदा जिला मेरठ अपने सहअपराधियो के साथ मिलकर अपराध करता था, *जिसके विरुद्ध लगभग 36 मुकदमे पंजीकृत है।* इसने अपराध करके अवैध रुप से चल अचल सम्पत्ति का निर्माण किया है । जिसके द्वारा महाराष्ट्र में धोखाधडी, मांस तस्करी जैसे जघन्य अपराध किये है, इसके अतिरिक्त ग्राम सनौता में भी मारपीट व अवैध अस्लाह रखना, फायरिंग,बलवा व रंगदारी आदि जैसे जघन्य अभियोग थाना फलावदा और अन्य राज्यों थाना प्रागपुरा जिला जयपुर राजस्थान व जनपद मु0नगर व शामली में भी अभियोग पंजीकृत है । यह लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध न्यायालय एन0बी0डब्लू दि0 21.09.2021 को लेने के उपरान्त धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही दि0 27.10.2021 को करने के उपरान्त भी हाजिर न होने दि0 04.11.2021 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित* किया गया था । इसके उपरान्त भी हाजिर न होने पर धारा 83 सीआरपीसी का आदेश दि0 11.01.2022 को मा0 न्यायालय से प्राप्त किया गया । उपरोक्त कार्यवाही से भय खाकर अभियुक्त पूर्व में पंजीकृत मु0अ0स0 340/2017 धारा 323/427/506 भादवि व 3(2)/3(2)5क एस0सी/एस0टी0 एक्ट मे दिनांक 13.01.2022 को हाजिर हुआ । जिसके उपरान्त अभि0 का वारण्ट बनवाकर बयान अंकित करने के उपरान्त अभियुक्त को पी0सी0आर0 (पुलिस कस्टी रिमाण्ड) पर लेने के उपरान्त अवैध सम्पत्तियां चिन्हित की गयी । जिनके द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति जिसमें एक मकान(एक मंजिल), एक मकान (चार मंजिल) व एक मकान बैठकनुमा जिनको अवैध रुप से अर्जित की गई सम्पत्ति से निर्माण कार्य कराया गया है एव अभि0 परवेज व परवेज के सहअभियुक्त भाई शुएब उर्फ बब्लू के नाम निम्न वाहन पंजीकृत है UP15DN4335 क्रेटा, UP15-BH-4243 फोरचूनर,UP-15-BT-4689 आयशर कैंटर, UP-15-AN-4737 यामाहा फैजर, UP-15-AX-7494 होन्डा एक्टिवा हैं जो अवैध रुप से धन अर्जित कर खरीदे गये है । जिसकी गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत धारा 14(1) की कार्यवाही जिलाधिकारी मेरठ के आदेशानुसार न्यायालय के वाद सं0-डी-20211152000 दि0 02.02.2022 के द्वारा लगभग सवा करोड की सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में व थानाध्यक्ष फलावदा व थानाध्यक्ष बहसूमा जनपद मेरठ के समस्त पुलिस बल के उपस्थिति में डुग-डुगी बजाकर एलाउन्स कराकर की गयी थी । सभी मकानो में ताले लगाकर सील सर्वे मोहर किये गये व मकान के बाहर बोर्ड लगवाकर दि0 20.2.22 को जब्ती करण की कार्यवाही की गयी थी । *विवचना के क्रम में अमन विहार कालोनी थाना गंगानगर मेरठ में एक मकान (दो मंजिल)* का जिलाधिकारी मेरठ के आदेश दि0 13.4.22 के क्रम में आज दि0 05.05.2022 को थाना बहसूमा मय फोर्स मय थाना प्रभारी गंगानगर मय फोर्स की संयुक्त टीम व सहायक अभियोजन अधिकारी श्री दीपक कुमार की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी मवाना एवं पुलिस उपाधीक्षक/प्रभारी थाना गंगानगर महोदय के निर्देशन में मौहल्ला अमन विहार कॉलोनी थाना गंगानगर मेरठ के एक मकान (दो मंजिला) की जब्ती की कार्रवाई की गई । *मकान पर ताले लगाकर सिलकर सर्वे मोहर कर सील किया गया तथा गेट पर बोर्ड लगवाकर डुग-डुगी पीटवाकर एलाउन्स कराकर जब्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी ।* इसकी देखरेख व निगरानी करने के लिये प्रभारी निरीक्षक गंगानगर को अवगत कराया गया । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 05-05-2022