
बिजनौर पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे अपहरण वह रेप के आरोपी 15 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार।
बिजनौर पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे अपहरण वह रेप के आरोपी 15 हज़ार के इनामी को किया गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। दरअसल, बिजनौर के हल्दौर थाना पुलिस को आज उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब 9 साल से फरार चल रहे अपहरण और रेप के आरोपी 15 हज़ार के इनामी बदमाश चेतराम पुत्र भगवाना निवासी ग्राम कुकड़ा इस्लामपुर को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी पर 2013 में हल्दौर थाना में एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर लेजाने और उसके साथ दुष्कर्म करने, अपहरण, रेप, व पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में तभी से लगी हुई थी। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी है , साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।आरोपी तभी यानी 9 साल से फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी ने 15 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया था। आज हल्दौर थानां पुलिस ने बिलाई नहर पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
