ताजा खबर

अवैध कॉलोनियां काटने वाले भू माफियाओं में मचा हड़कंप जीडीए अधिकारी व पुलिस को देखकर मौके से हुए फरार।

Prabhat Tiwari

जीडीए ने अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनियां पर चलाया बुलडोजर बाबा का बुलडोजर आज डासना क्षेत्र में चला ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार जीडीए विकास प्राधिकरण तेजी से कार्य कर रहा है । आज थाना मसूरी डासना क्षेत्र के परिवर्तन जॉन 3 में भू माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनिया काटी जा रही थी शिकायत मिलने पर जीडीए वीसी के निर्देश पर ओएसडी, एवं प्रभारी परिवर्तन जॉन 3 गुंजा सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए।डासना में 6 अवैध कालोनी और का ध्वस्तीकरण किया। मौके पर जीडीए परिवर्तन जोन 3 के तेज तेवर एई आरके सिंह के देखकर भूमाफिया मौके से ही भागने लगे आरके सिंह ने बताया कि आज डासना के अवैध कॉलोनियां और ऑफिस को तोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आज लगभग 70 बीघे भू माफियाओं द्वारा जो अवैध कॉलोनियों और ऑफिस बनाये गए थे उन पर कार्रवाई की गई है। आरके सिंह ने कहा कि कहीं भी अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।

Report :- Prabhat Tiwari
Posted Date :- 05-05-2022