ताजा खबर

एक तेज रफ़्तार अज्ञात (ट्रक) ने बाइक को टक्कर मार दी।
Desk
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर गोलबाग चौराहे के पास उस वक्त हुआ। जब एक तेज रफ़्तार अज्ञात (ट्रक) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सोनू पुत्र दयाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बाइक पर सवार होकर अपने घर धर्मनगरी जा रहा था।सूचना पर मौके पर पहुंची हल्दौर थाना पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना देकर अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।इस मामले में थानाध्यक्ष हल्दौर उदय प्रताप का कहना है कि एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है
Report :- Desk
Posted Date :- 05-05-2022
