ताजा खबर

मेरठ में पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओं आदि को एन0जी0ओ0 द्वारा लघु उद्योग/स्वरोजगार के अन्तर्गत अचार, मुरब्बा, जैम, मशरूम खेती आदि तैयार किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया ।
Javed Saifi
*प्रेस-विज्ञप्ति* आज दिनांकः 04.05.2022 को प्रातः 09:00 बजे वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीमती प्रियंका चौधरी, जनपदीय अध्यक्षा, वामा सारथी महोदया की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स, मेरठ में पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओं आदि को एन0जी0ओ0 द्वारा लघु उद्योग/स्वरोजगार के अन्तर्गत अचार, मुरब्बा, जैम, मशरूम खेती आदि तैयार किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया । उक्त अवसर पर श्रीमती दीप्ती भटनागर एवं श्रीमती शशि राय, वामा सारथी सदस्या जनपद मेरठ उपस्थित रहीं । उक्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 04-05-2022
