ताजा खबर

*थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के अवैध कारोबार में संलिप्त कुख्यात अपराधी तसलीम की लगभग डेढ करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त*

Javed Saifi

*प्रेस नोट थाना लालुकुर्ती, जनपद मेरठ दिनांक 04.05.2022* अवगत कराना है कि जनपद मेरठ में अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियो के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा कुख्यात अपराधियो द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियो के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है । दिनांक 22.12.2021 को थाना रेलवे रोड मेरठ पर मु0अ0सं0 161/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का अभियोग बनाम अभियुक्तगण 1.तसलीम पुत्र मौहम्मद, 2. श्रीमती नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम, 3.शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम, 4.शादाब पुत्र तसलीम, 5.निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्ला दिया, 6. दानिश पुत्र यूसुफ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के दौरान प्रकाश मे आया कि अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है । अभियुक्त तसलीम उपरोक्त द्वारा एक आवासीय मकान स्थित खसरा न0 106 मौहल्ला शानदार गार्डन अनवार की कोठी के पास 25 फुटा रोड समर गार्डन के सामने लिसाड़ी गांव थाना लिसाड़ी गेट मेरठ जो दो आवासीय प्लाट क्षेत्रफल 158.86 व क्षेत्रफल 50.16 वर्ग मीटर लगभग (250 वर्ग गज) जो 1. श्रीमती नसीम बानो पत्नी श्री मौहम्मद तसलीम निवासी म0न0 84 पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम शहर मेरठ व 2. मौहम्मद शादाब पुत्र मौहम्मद तसलीम निवासी के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है जिसका बाजार मूल्य लगभग डेढ करोड़ रुपये है । इसी प्रकार अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धन से क्रय किया गया था । उक्त मकान को आज दिनांक 04.05.2022 को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट मेरठ महोदय द्वारा वाद संख्या डी 20211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 सरकार बनाम तसलीम पुत्र मौहम्मद हफीज थाना रेलवे रोड मेरठ के तहत दिये गये आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया । अभियुक्त तसलीम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः- 1. मु0अ0सं0 139/90 धारा 353/504 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 2. मु0अ0सं0 197/90 धारा 147/336/506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 3. मु0अ0सं0 198/90 धारा 399/402 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 4. मु0अ0सं0 225/91 धारा 13जीएक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 5. मु0अ0सं0 237/91 धारा 13जीएक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 6. मु0अ0सं0 239/91 धारा 147/332 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 7. मु0अ0सं0 241/91 धारा 323/504/506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 8. मु0अ0सं0 258/91 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ । 9. मु0अ0सं0 265/91धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 10. मु0अ0सं0 266/91 धारा 31 वि0अधिनियम व 379 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 11. मु0अ0सं0 60/92 धारा 292 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 12. मु0अ0सं0 183/92 धारा 457/380 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 13. मु0अ0सं0 24/93 धारा 153ए भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 14. मु0अ0सं0 25/93 धारा 13जीएक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 15. मु0अ0सं0 221/93 धारा 307/336 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 16. मु0अ0सं0 242/93 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 17. मु0अ0सं0 244/93 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 18. मु0अ0सं0 123/96 धारा 4/25आयुध अधिनियम थाना रेलवे रोड मेरठ । 19. मु0अ0सं0 121/99 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 20. मु0अ0सं0 206/2000 धारा 147,148,323,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 21. मु0अ0सं0 210/2000 धारा 147,148,323,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 22. मु0अ0सं0 19/01 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 23. मु0अ0सं0 63/01 धारा 110जी सीआरपीसी थाना रेलवे रोड मेरठ । 24. मु0अ0सं0 128/03 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 25. मु0अ0सं0 129/96 धारा 4/25आयुध अधिनियम थाना रेलवे रोड मेरठ । 26. मु0अ0सं0 136/91धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 27. मु0अ0सं0 128/03 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 28. मु0अ0सं0 113/05 धारा 4/25आयुध अधिनियम थाना रेलवे रोड मेरठ । 29. मु0अ0सं0 166/05 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ । 30. मु0अ0सं0 104/06 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 31. मु0अ0सं0 61/06 धारा 18/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 32. एन0सी0आर0 न0 54/06 धारा 323,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 33. एन0सी0आर0 न0 27/06 धारा 323,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 34. मु0अ0सं0 173/08 धारा 110जी सीआरपीसी थाना रेलवे रोड मेरठ । 35. मु0अ0सं0 133/10 धारा 41/102 सीआरपीसी,411,414 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 36. मु0अ0सं0 245/10 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ । 37. मु0अ0सं0 131/10 धारा 307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 38. मु0अ0सं0 152/11 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ । 39. एन0सी0आर0 न0 32/13 धारा 323,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 40. एन0सी0आर0 न0 50/13 धारा 323,352 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 41. मु0अ0सं0 87/13 धारा 3/4 गुन्डा अधि0 थाना रेलवे रोड मेरठ । 42. मु0अ0सं0 170/13 धारा 147,148,308,452,323,504,506,427 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 43. मु0अ0सं0 136/14 धारा 307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 44. मु0अ0सं0 152/14 धारा 20बी/20(2)सी एन0डी0पी0एस0एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 45. म0अ0सं0 153/14 धारा 147,148,149,353,332,336,307 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 46. मु0अ0सं0 336/14 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 47. मु0अ0सं0 578/18 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 48. मु0अ0सं0 363/21 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 49. मु0अ0सं0 101/21 धारा 174ए भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 50. मु0अ0सं0 120/21 धारा 386,504,506 भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 51. मु0अ0सं0 111/21 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ । 52. मु0अ0सं0 116/21 धारा 307,120बी भादवि थाना रेलवे रोड मेरठ । 53. मु0अ0सं0 161/21 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना रेलवे रोड मेरठ ।

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 04-05-2022