
*नाबालिग लडकी के साथ स्कूल जाते समय छेडछाड करने व लडकी के फोटो फेसबुक पर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
* थाना परीक्षितगढ मेरठ दिनांक 03.05.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 02.05.2022 को वादी द्वारा एक प्रार्थना-पत्र अभियुक्त आदित्य पुत्र सुरेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम ऐचीखुर्द थाना परीक्षितगढ द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री उम्र 17 वर्ष के साथ के छेडछाड करने व फोन करके परेशान करने तथा दिनांक 30.4.2022 को वादी की नाबालिग पुत्री के फोटो फेसबुक पर वायरल करने के सम्बन्ध मे दिया गया जिसके आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना परीक्षितगढ पर मु0अ0स0 168/2022 धारा 354 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 03.05.2022 को क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल निर्देशन में थाना परीक्षितगढ पुलिस द्वारा अभियुक्त आदित्य पुत्र सुरेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम ऐचीखुर्द थाना परीक्षितगढ जिला मेरठ को ग्राम पूठी तिराहा से गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त* 1. आदित्य पुत्र सुरेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम ऐचीखुर्द थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ। *आपराधिक इतिहास अंकित कुमार उपरोक्त* 1. मु0अ0सं0 168/2022 धारा धारा 354 भादवि0 व 7/8 पोक्सो अधिनियम व 67 आईटी एक्ट थाना परीक्षितगढ मेरठ। *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1. उ0नि0 श्री नितिन कुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ। 2. का0 2428 परमजीत सिंह थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ । 3. का0 2691 गोपाल सिंह थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ। 4. का0 774 राजकुमार थाना परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
