ताजा खबर

*मेरठ ईदगाह व मस्जिदों में कडी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईद उल फितर की नमाज*

Desk

मेरठ:- उलेमाओं ने नमाजियों से अपील की है कि ईदगाह में जगह न मिले तो लोग अपने आसपास की कदीमी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करें। इसके लिए शहर की मस्जिदों का चुनाव किया गया है।पुलिस व प्रशासन ने इन मस्जिदों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का अश्वासन दिया है। शहर की ईदगाह में नमाज का वक्त सुबह 8:00 बजे रखा गया है, जबकि मोहल्लों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदायगी सुबह 6:00 बजे से शुरू हो जाएगी। कोरोना के कारण दो वर्षों तक ईदगाह में जमाअत से नमाज अदा नहीं हो पाई। शहर के मुस्लिम बाहुल क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि ईदगाह में जगह कम पड़ने के चलते मुस्लिम लोग मस्जिदों में भी नमाज अदा करें। शहर काजी ने नमाजियों से अपील की है कि ईदगाह में जगह कम पड़ने पर नमाज सड़कों पर अदा न कर मस्जिदों में अदा करें। मुल्क के कानून के हिसाब से यह सही है। ईदगाह के आसपास रिहायशी बस्तियां होने के कारण जगह कम पड़ती जा रही है। वर्षों से ईद की नमाज जगह कम होने के कारण ईदगाह के साथ आसपास सड़कों पर भी अदा होती रही है। हुकुमत का कानून मानना प्रत्येक नागरिक का फर्ज है

Report :- Desk
Posted Date :- 03-05-2022