ताजा खबर

*थाना भावनपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी मोटर साईकिल व 01 अदद मोबाईल बरामद ।*

Javed Saifi

*सराहनीय कार्य थाना भावनपुर* *जनपद मेरठ दिनांक 02.05.2022* अवगत कराना है कि दिनाँक 30.04.2022 को समय 21.45 बजे दो अज्ञात लडको द्वारा वादी को जबरदस्ती शराब पिलाना तथा घर छोडने के बहाने पचगाँव नाला पार करके खण्डर के पास मारपीट कर VIVO Mob No- 9996543747 व मोटर साईकलि काला रंग स्पलैण्डर UP 15 DP 8132 को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु0अ0स0 149/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया गया था । विवेचना के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भावनपुर व गठित टीम द्वारा सिसौली मोड के पास से दो नफर अभियुक्तगण 1.योगेन्द्र गिरी पुत्र गंगागिरी निवासी रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर । 2. अंकित गिरी पुत्र बंसत गिरी निवासी ग्राम सिसौली थाना मुंडाली जिला मेरठ, को लूटी गयी 01 अदद मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला न0 UP 15DP 8132 व 01 अदद मोबाइल VIVO कम्पनी आईएमईआई न0- 864302065169356, 864302065169349 के साथ गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त योगेन्द्र पूर्व मे भी जनपद बुलन्दशहर से जेल जा चुका है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः* 1. योगेन्द्र गिरी पुत्र गंगा गिरी निवासी रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर । 2. अंकित गिरी पुत्र बंसत गिरी निवासी ग्राम सिसौली थाना मुंडाली जिला मेरठ । *बरामदगी का विवरणः* 1. मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला न0 UP 15DP 8132 (लूटी गयी) 2. मोबाइल VIVO कम्पनी । *अपराधिक इतिहास का विवरणः* *अभियुक्त योगेन्द्र उपरोक्त* 1. मु0अ0स0- 244/2021 धारा 380 भादवि थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर । 2. मु0अ0स0-24/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर । 3. मु0अ0स0-149/2022 धारा 394/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ । *अभियुक्त अंकित उपरोक्त* 1. मु0अ0स0-149/2022 धारा 394/411 भादवि थाना भावनपुर मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक थाना भावनपुर मेरठ । 2. उ0नि0 श्री शिवनारायण सिह थाना भावनपुर मेरठ । 3. का0 374 अरूण कुमार थाना भावनपुर मेरठ । 4. का0 1248 ललित कुमार थाना भावनपुर मेरठ । 5. का0 1252 पुनित कुमार थाना भावनपुर मेरठ । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 03-05-2022