
*थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा गौकशी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
* टीपीनगर, जनपद मेरठ दिनांक 02.05.2022* अवगत कराना है कि थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 28.04.2022 को समय 06.00 बजे रोहटा रोड रेलवे पुल के पास अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सांड को मारकर उसका मांस निकाल ले जाना व अवशेष मौके पर छोड जाने के सम्बन्ध में वादी श्री नीरज कुमार पुत्र रोहताश निवासी 35/2 रतन नगर भोला रोड थाना टीपीनगर मेरठ की तहरीर पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0स0 175/2022 धरा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था । घटना के सफल अनावरण हेतु थाना स्तर पर टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । दिनांक 01.05.2022 को थाना टी0पी0 नगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को चार खंभा फत्तेहउल्लापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक दाव लोहा व 7.5 मीटर रस्सी बरामद किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* शादाब उर्फ चपडी पुत्र इकबाल नि0 हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ हाल नि0 गड्ढे वाली मस्जिद श्यामनगर रोड मेऊ वाली गली मजीदनगर थाना लिसाडीगेट मेरठ *बरामदगी का विवरण:-* एक दाव लोहा व 7.5 मीटर रस्सी बरामद किया गया । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1. उ0नि0 आशीष रस्तौगी थाना टी0पी0नगर,मेरठ । 2. है0कां0 1125 विजय कुमार थाना टी0पी0नगर,मेरठ । 3. है0कां0 1229 प्रवीण कुमार थाना टी0पी0नगर,मेरठ । 4. का0 1092 निखिल पाण्डेय थाना टी0पी0नगर,मेरठ ।
