ताजा खबर

पुलिस द्वारा अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल रिवाल्बर तमंचा कारतूस सहित अवैध हथियारों का जखीरा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

Javed Saifi

जिला गाज़ियाबाद के थाना मोदीनगर पुलिस एवं एसओजी देहात द्वारा दिनांक 30/04/2022 को कस्बा मोदीनगर मैं निवाड़ी रोड पर दो अपराधियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो में निशांत उर्फ निक्की की एक पिस्टल व तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुई थी निशांत उर्फ निक्की पुत्र राजेंद्र निवासी उझैडा थाना निवाड़ी गाजियाबाद निखिल पुत्र जयचंद निवासी सेहल थाना बहादुरगढ़ हापुड़ को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर एक रिवाल्वर .32 बोर एक तमंचा 315 बोर एक तमंचा 12 बोर तीन कारतूस .32 बोर निखिल पुत्र जयचन्द निवासी सेहल थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड बरामद किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 01-05-2022