
*थाना मवाना पुलिस द्वारा चोरी के माल की खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार*
* थाना मवाना जनपद मेरठ* अवगत कराना है कि थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 151/2022 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त शहजाद पुत्र बाबू निवासी मकान नं0 260 मौहल्ला खैरात अली कस्बा व थाना मवाना मेरठ, को चोरी गये माल (गेट) के साथ गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* शहजाद पुत्र बाबू निवासी मकान नं0 260 मौहल्ला खैरात अली कस्बा व थाना मवाना मेरठ । *बरामदगी का विवरणः-* गेट (मु0अ0स0 151/2022 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित) *आपराधिक इतिहास का विवरणः-* मु0अ0सं0 151/2022 धारा 380 भादवि थाना मवाना मेरठ । *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना मवाना मेरठ । 2. है0का0 1198 राजीव कुमार थाना मवाना मेरठ । 3. का0 1309 अमित थाना मवाना मेरठ । 4. का0 2672 धर्मेन्द्र थाना मवाना मेरठ ।
