
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा सनसनीखेज हत्या में वांछित 04 हत्यारोपी गिरफ्तार ।
*सराहनीय कार्य थाना ब्रहमपुरी* *जनपद मेरठ दिनांक 29.04.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 29.04.2022 को थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर हत्यारे अभि0गण (1) जावेद उर्फ बबलू पुत्र स्व0 हाजी सलीमुददीन नि0 घंटे वाली गली फिरोजनगर थाना लिसाडी गेट (2) अकरम मलिक पुत्र हाजी सत्तार नि0 गढी मौहल्ला मस्जिद के पास कस्बा व थाना पिलखुवा हापुड (3) मौ0 इरशाद पुत्र हाजी अकबर नि0 रार्धना वाली गली अल्वी नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ हाल पता तिरपाल फैक्ट्री मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली (4) साबिर अली पुत्र अलीहसन नि0 मदरसे वाली गली ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा मेरठ सम्बन्धित मु0अ0सं0 104/22 धारा 302,34,216 भादवि को नूरनगर अंडर बाईपास तथा भूमिया पुल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । *संक्षिप्त विवरणः* वादी की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 24.04.2022 को वादी के भाई साजिद उम्र 21 वर्ष से की अभि0गणो के द्वारा चाकूओ से गोंदकर हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 104/22 धारा 302,34 भादवि बनाम शहजाद आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा अथक प्रयास/त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि0गण (1) जावेद उर्फ बबलू उपरोक्त (2) अकरम मलिक उपरोक्त (3) मौ0 इरशाद उपरोक्त (4) साबिर अली उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है । गिरफ्तार कर मे जेल भेजा गया है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः* (1) जावेद उर्फ बबलू पुत्र स्व0 हाजी सलीमुददीन नि0 घंटे वाली गली फिरोजनगर लिसाडी गेट मेरठ । (2) अकरम मलिक पुत्र हाजी सत्तार नि0 गढी मौहल्ला मस्जिद के पास कस्बा व थाना पिलखुवा हापुड । (3) मौ0 इरशाद पुत्र हाजी अकबर नि0 रार्धना वाली गली अल्वी नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ हाल पता तिरपाल फैक्ट्री मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली । (4) साबिर अली पुत्र अलीहसन नि0 मदरसे वाली गली ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा मेरठ । *अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास* (1) मु0अ0स0 104/22 धारा 302,34,216 भादवि *गिरफ्तार करने वाली टीमः* 1. प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द शर्मा थाना ब्रहमपुरी मेरठ 2. व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ 3. उ0नि0 देवेश कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ 4. का0 346 अमित कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ 5. कां0 1892 प्रताप सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ ।*



