ताजा खबर

थाना जानी पुलिस द्वारा गौकंशी करने वाले एक अभियुक्त व तीन महिला अभियुक्ता गिरफ्तार,कब्जे से 120 किलो गौवंशीय मांस व उपकरण तीन छुरी बरामद ।

Javed Saifi

*सराहनीय कार्य थाना जानी* *जनपद मेरठ दिनांक 29.04.2022* अवगत कराना है कि दिनांक 28.04.22 को मुकदमा वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना जानी पर मु0अ0स0 154/22 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 बनाम अज्ञात अभि0गण द्वारा गौवंश की हत्या कर रावा कुटी व पैट्रोल पम्प के बीच रघुनाथपुर के समीप गौवंशीय अवशेष छोडना के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । थाना प्रभारी जानी के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 1.शहजाद पुत्र अय्यूब निवासी बाबा हरम मस्जिद के पीछे रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ व महिला अभियुक्ता 2. आशिफा पत्नी शहनवाज निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ 3. सन्नो पत्नी स्वःअसलम निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ 4. नफीसा पत्नी फुरकान निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ को 120 किलोग्राम गौवशीय मांस व पशु काटने के उपकरण तीन छुरी उनके घर ग्राम रसूलपुर धौलडी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण* 1. शहजाद पुत्र अय्यूब निवासी बाबा हरम मस्जिद के पीछे रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ । 2. आशिफा पत्नी शहनवाज निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ । 3. सन्नो पत्नी स्वःअसलम निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ । 4. नफीसा पत्नी फुरकान निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* 1-प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ । 2- उ0नि0 श्री शिवरूद्ध थाना जानी जनपद मेरठ । 3- हे0का0 408 मसरुर खान थाना जानी जनपद मेरठ । 4- हे0का0 1285 परशादी सिह थाना जानी जनपद मेरठ । 5- म0का0 3401 चारुल शर्मा थाना जानी जनपद मेरठ । *प्रेषकः मीडिया सेल,मेरठ*

Report :- Javed Saifi
Posted Date :- 29-04-2022