ताजा खबर

बिजनौर के नांगल थाने में तैनात दारोगा शिव प्रताप को एसपी ने आज निलंबित कर दिया

Desk

बिजनौर के नांगल थाने में तैनात दारोगा शिव प्रताप को एसपी ने आज निलंबित कर दिया है। नांगल थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिव प्रताप की क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने जांच कर 26 अप्रैल को जांच रिपोर्ट एसपी को भेजी थी इसी की जांच आख्या के आधार पर एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह ने दारोगा शिव प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।दारोगा शराब पीने के आदी होने तथा कार्य सरकार में रूचि नहीं लेने एवं दिनांक 22.04.2022 को थाना नांगल, बिजनौर पर थाना नांगल पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी द्वारा समस्त उपनिरीक्षक का आदेशकक्ष किये जाने पर थाना प्रांगण में उपस्थित होने के उपरांत भी बार-बार अवगत कराए जाने के बावजूद भी उपस्थित न होने और थाना प्रांगण में शराब के नशे में पाये जाने पर सीएचसी नजीबाबाद में चिकित्सीय परीक्षण कराये जाने पर शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि होने के फलस्वरूप कर्तव्य पालन के प्रति बरती गयी अनुशासनहीनता, लापरवाही, उदासीनता एवं अकर्मण्यता के परिप्रेक्ष्य में उ0नि0 शिवप्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक, बिजनौर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Report :- Desk
Posted Date :- 28-04-2022