
नजीबाबाद में डंपर चालक पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया
नजीबाबाद में डंपर चालक पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेज दिया है।स्थानीय पुलिस ने आपसी विवाद के चलते डंपर चालक पर जानलेवा हमला कर उसे घायल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 24 अप्रैल को मेरठ पौरी हाईवे पर ग्राम जमालदी के निकट डम्पर चालक मान सिंह उर्फ लाला पर कुल्हाड़ी से हुए हमले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का नाम मोहन पुत्र दिनेश व दिनेश पुत्र शिवराज निवासी ग्राम दिनेश पुत्र शिवराज निवासी ग्राम अर्जुनपुरा थाना हीमपुर दीपा व बाबू दिन पुत्र जफरुद्दीन निवासी ग्राम कल खाना थाना अकबराबाद अलीगढ़ बताएं पकड़े गए। तीनों आरोपियों ने बताया कि आपस में ही विवाद को लेकर डंपर चालक पर कुल्हाड़ी से हमला किया था।पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने डंपर के अंदर से खून से सनी कुल्हाड़ी अपने कब्जे में ले ली थी, आज तीन आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
