
गौ तस्करों ने एक बिजार को सरेआम काट डाला
गौ तस्करों ने एक बिजार को सरेआम काट डाला मेरठI रोहटा रोड पर स्थित पुलिस चौकी के पीछे 4-5 गौ तस्करों ने एक बिजार को काट डाला I सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले मां और बेटा दोनों सोए हुए थे जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर के देखा तो तीन चार आदमी उस बिजार को काट रहे थे मां बेटों ने जैसे ही शोर मचाया और जोर से चीख कर कहा कि मैं पुलिस चौकी से पुलिस ले करके आता हूं I यह बात उनके कानों में पड़ी तो सड़क के किनारे खड़ी हुई गाड़ी में आधे बिजार का शरीर लेकर भाग निकलने में कामयाब हुए । मां और बेटा दोनों ने पुलिस चौकी पर पाया कि पुलिस चौकी का ताला लगा हुआ है सुबह के 4:00 बज चुके थे लोग सुबह भ्रमण के लिए आने लगे थे और उस बिजार का लहूलुहान शरीर देख देखकर वहां लोग इकट्ठे होने लगे I लोग आते रहे, देख - देख कर जाते रहे । इधर से उधर मोबाइल फोन होने लगे थे और देखते ही देखते सुबह 7:00 बजे तक हिंदू संगठन के लोग सारे एकत्रित हो चुके थे पुलिस भी आ चुकी थी I अरुण कुमार, एसडीएम मेरठ तहसील से भी आ चुके थे I उन सभी लोगों का यह कहना है कि गोवंश तब तक नहीं उठेगा जब तक उन गौ तस्करों की दोनों मां-बेटे द्वारा शिनाख्त न कर ली जाए । अरुण कुमार, एसडीएम ने वहां पर उपस्थित सभी हिंदू संगठन के लोगों को शांत किया हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश था I एसडीएम ने सभी मौजूद हिंदू संगठन के लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन को 1 सप्ताह का समय दिया जाए हम उन अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे I ए. एस. नागर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ने वहां पर मौजूद हिंदू संगठन के लोगों शांत किया और सभी अपने अपने घरों की तरफ रवाना हुए अब देखना यह है कि प्रशासन के द्वारा इस घटना पर क्या कार्यवाही की जाती है । ए एस नागर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य


