ताजा खबर

बिजनौर बढ़ापुर का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक दुकान के बाहर स्लैब से टकरा गया।

Desk

बिजनौर बढ़ापुर का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक दुकान के बाहर स्लैब से टकरा गया। इसकी चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवमी का है। यहां देर शाम कल्लर वाली मस्जिद के पास तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर एक चाय की दुकान के बाहर स्लैब पर चढ़ गया। इससे स्लैब पर बैठे 80 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया। वहीं, बुंदू और अयूब गंभीर रूप से घायल हो गए। यह ट्रैक्टर बढ़ापुर नगर पंचायत का बताया जा रहा है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।

Report :- Desk
Posted Date :- 27-04-2022