
बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने परखी जिले की कानून व्यवस्था।
बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने परखी जिले की कानून व्यवस्था। देर रात शहर कोतवाली पहुंचकर किया औचक निरीक्षण। कई खामियां पाए जाने पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।दरअसल मुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर जिले की कानून व्यवस्था को परखने के लिए देर रात बिजनौर पहुंचे। सबसे पहले अचानक देर रात शहर कोतवाली पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण रे दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के कई रजिस्टर, जीडी अपराध रजिस्टर, सहित थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई कमियां पाईं, जिसे दुरुस्त करने के लिए उन्होंने शहर कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीआईजी शलभ माथुर ने रात्रि विश्राम बिजनौर में ही किया और मंगलवार सुबह मण्डवर रोड पर बन रही निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साथ ही चौकीदारों को साइकिल वितरण कर कई अन्य जगह का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाल शहर मौजूद रहे।
