
बिजनौर में पेट्रोल पंप पर पहुंची सप्लाई विभाग की टीम
बिजनौर शासन के निर्देश पर पेट्रोल पम्पो पर पूर्ति विभाग और बाट माप विभाग की टीम ने छापे मारी की। घटतौली और मिलावट की शिकायत मिलने पर टीम ने की छापे मारी की कार्रवाई की है।जिले के शहर क्षेत्र में डी एस ओ के नेतृत्व में सप्लाई विभाग और बाट माप विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चाँदपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर छापा मारा, छापे में पम्प से डीजल और पेट्रोल के सैंपल कलेक्ट कर माप और शुद्धता की जांच की गई । वहीं इस मामले मे बिजनौर ड़ी एस ओ ध्रुवराज यादव ने बताया की शासन के निर्देश पर पेट्रोल पंपो पर छापेमारी की गई है घटतौली और मिलावट की शिकायतें मिल रही थी।आज शहर के तीन पेट्रोल पंपो की जांच की गई है। सभी ठीक पाए गए चाँदपुर रोड स्थित जन्नत फिलिंग स्टेशन पर माप और शुद्धता पूरी पाई गई। साथ ही साफ सफाई की व्यवथा भी ठीक पाई गई। अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में बाट माप विभाग की अधिकारी दीप्ति श्रीवास्तव ,पूर्ति विभाग के चंद्रपाल सिंह , इंडियन ऑयल कम्पनी के सेल्स अफसर टिंकू कुमार आदि शामिल रहे।
