
बिहारीगढ़ पुलिस व बदमाशों से हुई मुठभेड़
थाना बिहारीगढ़ । अभी -अभी थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में बिहारीगढ़ पुलिस व sog के साथ बदमाशों से एक मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है।घायल बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया है। बदमाश की पहचान परमानंद निवासी डोटी, नेपाल के रूप में हुई है। उक्त परमानंद कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित लिंक रोड निवासी डॉ के एल अरोड़ा के घर पर पहले नौकर था, फिर इसने अपने एक साथी दिनेश को उनके यंहा नौकरी पर लगा दिया औऱ दोनो ने एक योजना बनाकर अपने अन्य साथियों के साथ 15 मार्च 2021 की रात्रि में के एल अरोड़ा के घर में उस समय चोरी की थी जब उनका पूरा परिवार किसी शादी समारोह में घर से बाहर गया हुआ था। कोतवाली पुलिस को काफी दिनों से इस परमानंद की तलाश थी। आज एक सूचना पर की परमानंद अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से बिहारीगढ़ क्षेत्र में देखा गया है, इस सूचना को एसओजी को बताते हुए थाना प्रभारी बिहारीगढ़ द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी की गयी।पुलिस को देखते ही बदमाशों द्वारा पुलिस के ऊपर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया तो काउंटर फायरिंग के दौरान एक बदमाश घायल होकर मोटरसाइकिल सहित वहीं गिर गया। मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा 315 बोर, खोखा व जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा घायल अभियुक्त के पास से करीब 52 हजार रुपये(चोरी का माल) बरामद हुआ है।भागे हुए दूसरे बदमाश की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा कॉम्बिंग जारी है...
