ताजा खबर

कम्प्यूटर आपरेटर व साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारीयों की पुलिस लाइन मेरठ के सभागार में मींटिग ली गयी

Nafees Chouhan

दिनांक 18.04.2022 को पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा जनपद मेरठ के नगर क्षेत्र के थानों पर साइबर टीम में नियुक्त उ0 नि0, कम्प्यूटर आपरेटर व साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारीयों की पुलिस लाइन मेरठ के सभागार में मींटिग ली गयी। जिसमें समस्त कर्मचारीयों को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व डीजी परिपत्र सं0 44/2021, 34/2021 व 48/2019 के सम्बंध मे अवगत कराते हुए बताया गया कि सभी थानों पर नियमित रूप से साइबर हेल्प डेस्क का संचालन किया जायेगा व प्रतिदिन थाने पर आने वाले साइबर अपराध से पीडित व्यक्ति की शिकायत को सुना जायेगा व उस शिकायत की प्रविष्टि साइबर हेल्प डेस्क के रजिस्टर में साइबर पीडित व्यक्ति से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट लेकर करेंगे व प्रतिदिन शाम को उक्त शिकायतो के सम्बंध मे साइबर क्राइम सैल जनपद मेरठ की मेल आईडी cybercellmrtup@gmail.com पर प्रारूपानुसार प्रेषित करेंगे व साइबर क्राइम सैल जनपद मेरठ से समन्वय स्थापित कर साइबर पीडित व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण करायेंगे, साथ ही साइबर अपराध से बचाव कैसे किया जाये इसका थाना क्षेत्र मे प्रचार प्रसार करेंगे व राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन न0 1930 व www.cybercrime.gov.in का व जनपद मेरठ के सीयूजी न0 7839855538 का प्रचार प्रसार भी करेंगे व थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर प्राप्त शिकायतों व एनसीसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को साइबर सैफ पोर्टल पर अपलोड करेंगे आदि के सम्बंध मे निर्देशित किया गया ।

Report :- Nafees Chouhan
Posted Date :- 18-04-2022