
यूपी सरकार की मंशा अनुसार अवैध निर्माण, प्लाटिंग करने वालों पर अब जीडीए का बुलडोजर तेजी से चल रहा है* जीडीए की टीम इन्हें ध्वस्त भी कर रही है
गाजियाबाद। बिना नक्शे के अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ जीडीए ने अभियान तेज कर दिया है। जिनके खिलाफ जीडीए का बुलडोजर फिर चलने लगा है। जीडीए की कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया। जीडीए परिवर्तन जॉन 8 के एई आर के सिंह ने बताया कि जीडीए वीसी के आदेश पर और प्रभारी जॉन 8 मानवेंद्र सिंह के निर्देशन पर ये कार्रवाई की गई है लोनी ट्रोनिका सिटी के पास रेखा बिल्डर्स ने 20 बीघा जमीन में अवैध आफिस और बाउंडरी करवाई हुई थी रेखा गार्डन नाम से अवैध कालोनी बनाई थी जिसकी शिकायतें जीडीए अधिकारियों को बार-बार मिलती रही थी डीडीए के उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस के साथ इसको ध्वस्त किया गया रेखा बिल्डर्स ने रेखा गार्डन नाम से अवैध कालोनी बनाई थी जिस आज ध्वस्त कर दिया है। वही दूसरी थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र खड़खडी रोड व सबलूगढ़ी पर अवैध 6 कॉलोनी को ध्वस्त किया। जीडीए परिवर्तन जॉन 8 के एई आर के सिंह ने बताया कि आज कुल 85 बीघा अवैध जीमन अवैध आफिस और बाउंड्री ओ को नियुक्त किया गया है अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी
