
सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली: देश भर में कोरोना का भयानक कहर , देश भर में कोरोना के नए केस के रिकॉर्ड टूटे, 1.26 लाख कोरोना के नए केस मिले , दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा केस भारत में , कोरोना की दूसरी लहर का भारत में प्रकोप, कोरोना संक्रमण की लहर और तेज हो सकती है , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आकड़े जारी किए
➡लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना से बिगड़े हालात, कोरोना से मौत के आकड़ों में बढ़ोत्तरी जारी, विद्युत शव दाह गृह में लगी लम्बी कतार, शवों को जलाने के लिए करना पड़ रहा इंतजार, दिन भर में लगभग 25 शव पहुंच रहे बैकुंठ धाम, कोरोना से मृतकों के शव पहुंच रहे बैकुंठ धाम, विद्युत शव दाह गृह में 2 में से एक मशीन खराब, 1 मशीन खराब होने से लगी है लाशों की कतार, शव दाह आये लोगों को हो रही हैं परेशानियां, दिन भर शव दाह गृह के बाहर करते हैं इंतजार, टोकन सिस्टम से किया जा रहा है अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार के बाद शव दाह गृह करते हैं सैनिटाइज, सैनिटाइज के बाद ही दूसरे शव का हो रहा अंतिम संस्कार
➡लखनऊ: कोरोना संक्रमण को लेकर CM योगी के निर्देश , 13 जिलों की स्थिति पर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लखनऊ,प्रयागराज,वाराणसी,कानपुर में बढ़े मरीज, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, झांसी में केस बढ़े, बरेली,गाजियाबाद,आगरा,सहारनपुर,मुरादाबाद प्रभावित, प्रभावित जिलों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए-CM, इंटीग्रेटेड कमांड,कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता बढ़ाए-CM, मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाए- CM, स्कूलों में अवकाश पर निर्णय डीएम लें- CM, ऐसे जिलों में आवागमन नियंत्रित रखा जाए-CM, दवा, खाद्यान्न का आवागमन बाधित न हो-CM, रोजाना 50% टेस्ट RT-PCR विधि से हों- CM, रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,बस अड्डों पर एंटीजन टेस्ट
➡लखनऊ: लखनऊ में कोरोना का कहर और बढ़ा, लखनऊ में पार्कों में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया, सुबह-शाम सिर्फ 3-3 घंटे के लिए खुलेंगे पार्क, 65 वर्ष के ऊपर के लोगों का प्रवेश पार्क में बंद, बच्चे,बीमार लोग भी पार्क में नहीं टहल पाएंगे, एलडीए नियंत्रित सभी पार्कों में प्रवेश प्रतिबंधित, स्कूल,कॉलेज और कोचिंग भी बंद करने का आदेश
➡लखनऊ: लखनऊ में कोरोना के चलते हालात बिगड़े , सभी स्कूलों को तत्काल बंद करने के आदेश, स्कूल,कॉलेज,कोचिंग तत्काल बंद करने के आदेश, मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग स्कूल खुलेंगे, लखनऊ में कोचिंग संस्थानों को बंद के आदेश, डीएम ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया
➡लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला, राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के आदेश , रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के आदेश , सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, जिलों में अपने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा सकेंगे डीएम, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा सकते हैं-सीएम, 500 से ज्यादा मरीज मिलने पर डीएम करें निर्णय , भीड़ वाली जगह चिन्हित करने के निर्देश , लखनऊ में आज रात में नाइट कर्फ्यू लगेगा , रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, यात्रा करने वाले लोग टिकट दिखाकर जा सकेंगे, रेलवे के यात्री टिकट दिखाकर जा सकेंगे, बस स्टेशन,एयरपोर्ट के यात्री दिखा सकेंगे टिकट, रात में आने,जाने वाले टिकट दिखाकर जा सकेंगे, आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने की छूट होगी, कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा, ग्रामीण लखनऊ में नहीं लागू होगा नाइट कर्फ्यू, हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं-डीएम, गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं-DM , वाराणसी,कानपुर और नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू
➡कानपुर: कानपुर में आज रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आवागमन पर रोक, किसी भी व्यक्ति,वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध, आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं के परिवहन की छूट, कक्षा 12 तक के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
➡संतकबीरनगर: जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज , SDM, तहसीलदार समेत 56 लोग पॉजिटिव मिले, जिले भर में 102 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3666, अब तक 44 कोरोना मरीजों की हो चुकी मौत.
➡एटा: डीएम को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली, डीएम ने चेकिंग में बरामद किए 6 कारतूस , चेकिंग में प्रधान प्रत्याशी की कार से कारतूस मिले, 10 लोगों पर डीएम ने दर्ज कराई एफआईआर, प्रधान की कार और 4 बाइकों को कराया सीज, नामांकन कर लौट रहा था बाइक,कार का काफिला, बरौलिया से प्रधान पद के उम्मीदवार हैं अवधेश, एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के परौली का मामला
➡नोएडा: GST डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने खाया जहर, गंभीर अवस्था में दिल्ली किया गया रेफर, डिप्टी कमिश्नर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली में तैनात हैं डिप्टी कमिश्नर अमन सिंघल, 6 महीने पहले हुई थी डिप्टी कमिश्नर की शादी, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 99 का मामला
➡वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में वैक्सीन की किल्लत, वैक्सीन की पहली डोज़ वाराणसी में खत्म, अगले 2 से 3 दिन में पहुंचेंगी अगली खेप-DM, अगले 3 से 4 दिनों तक नहीं लगेगी पहली डोज, वैक्सीन के दूसरे डोज़ का स्टॉक वाराणसी में मौजूद
➡प्रयागराज: संगम नगरी में कोरोना का कहर जारी, जिले में 1 हजार से ज्यादा नए केस मिले, लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा केस, 1076 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, कोरोना संक्रमित 6 व्यक्तियों की मौत , जिले में 7778 व्यक्तियों के लिए गए सैंपल
➡महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सातारा में वैक्सीनेशन बंद , वैक्सीन खत्म होने की वजह से किया बंद , दोबारा वैक्सीन उपलब्ध होने तक वैक्सीनेशन बंद, दोबारा खेप मिलने पर टीकाकरण शुरू होगा, सातारा में कुल 256434 लाख वैक्सीनेशन हुआ, फिलहाल आज से टीकाकरण बंद किया गया, मुंबई से सटे पनवेल में भी वैक्सीनेशन बंद, निजी और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन बंद, वैक्सीन नहीं मिलने पर पनवेल में टीकाकरण बंद
➡वाराणसी: वाराणसी में आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान, संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नाइट कर्फ्यू, 8 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए नाइट कर्फ्यू, रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक नाइट कर्फ्यू , चिकित्सा,नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल संस्थान खुले रहेंगे , सरकारी,गैर सरकारी विद्यालय बंद किए जाएंगे , शैक्षणिक संस्थान एवं कोचिंग संस्थान बंद किए जाएंगे, परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय खुलेंगे स्कूल , सभी पार्क, स्टेडियम सुबह,शाम कुछ घंटे ही खुलेंगे, दूध, सब्जी मंडी, दवा की दुकानों में रियायत रहेगी, रात्रि शिफ्ट के कर्मचारियों के आवागमन की छूट रहेगी , मालवाहक गाड़ियों के आवागमन में भी रियायत रहेगी, विस्तृत आदेश 8 अप्रैल को दिन में जारी किये जाएंगे
➡कानपुर: कलयुगी बहू की करतूत कैमरे में हुई कैद, बहू ने सास-ननद को घर से किया बाहर, घर से बाहर निकालकर अंदर से किया लॉक, घर के अंदर आ रही ननद को बहू ने गिराया, बहू ने सीढ़ी लगाकर ननद को बाहर गिराया, सीढ़ी से गिरकर नंद गंभीर रूप से घायल, घायल नंद को अस्पताल में कराया भर्ती, आक्रोशित लोगों ने मकान में किया पथराव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, बर्रा क्षेत्र के हरदेव नगर बस्ती का मामला
-------------------------------------------------------------------------------------
