ताजा खबर

शासन से कंटेनमेंट जोन में तेजी से सर्विलांस के आदेश

Desk

बिजनौर।शासन से कंटेनमेंट जोन में तेजी से सर्विलांस के आदेश आए हैं। आदेशों के मुताबिक पल्स पोलियो अभियान की ही भांति गतिविधि के प्रारंभिक तथा अंतिम बिंदु का चिन्हीकरण करते हुए सर्विलांस किया जाएगा। कोरोना के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी अतिशीघ्र जांच कराई जाएगी।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित रोगियों/सम्पर्कों की सतत् /गहन निगरानी के निर्देश आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) द्वारा प्रतिदिन पॉजिटिव कोविड-19 केसों की जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी जो कंटेनमेंट जोन में सर्विलांस की गतिविधियों के संचालन के लिए नोडल अधिकारी होंगे। कंटेनमेंट जोन के सर्वेक्षण हेतु आवासों की संख्या के अनुसार टीमों का निर्धारण रहेगा। कोविड-19 का एकल धनात्मक रोगी पाए जाने वाले दो कन्टेनमेंट जोन मे स्थित घरों को आच्छादित करने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। एक क्षेत्र में एक से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव केस होने पर क्लस्टर मानते हुए. क्लस्टर के मध्य बिंदु को एपीसेंटर चिन्हित करते हुए 50 मीटर के रेडियस के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा तथा ऐसे प्रत्येक कन्टेनमेंट जोन मे स्थित घरों को आच्छादित करने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। प्रत्येक टीम अपने क्षेत्र के घरों का भ्रमण कर अपने कार्यों की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर अंकित करेगी। प्रत्येक टीम में स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय ( शहरी क्षेत्र) अथवा ग्राम विकास/पंचायती राज (ग्रामीण क्षेत्र) तथा स्थानीय प्रशासन में से एक सदस्य (कुल 3) होंगे। कंटेनमेंट जोन का निर्धारण तथा गतिविधि हेतु कार्ययोजना बनाते समय पल्स पोलियो अभियान की ही भांति गतिविधि के प्रारंभिक तथा अंतिम बिंदु का चिन्हीकरण करते हुए कार्य सम्पादित किया जाएगा।

Report :- Desk
Posted Date :- 07-04-2021