
अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली: ISJK कमांडर मलिक उमैर जम्मू में अरेस्ट, बड़े आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम, जम्मू पुलिस के विशेष दल ने अरेस्ट किया, नेशनल हाइवे पर झज्जर कोटली से अरेस्ट, कुलगाम जिले के यारीपोरा का रहने वाला है, 8 कारतूस और 1.13 लाख कैश बरामद
➡दिल्ली: देश में बढ़े कोरोना के कहर से हाहाकार, देश में पहली बार 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस, 24 घंटे में 103764 नए कोरोना मरीज मिले, 91% से ज्यादा कोरोना केस 10 राज्यों से आए, देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 691597, अबतक 75979651 कोरोना वैक्सीन दी गई , देश में कोरोना से अबतक 164623 मौतें हुई
➡दिल्ली: PDP नेता मदनी की जमानत में छूट की अर्जी, मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, केरल में गृहनगर में जाने की मांगी अनुमति , बेंगलुरु ब्लास्ट में आरोपी है PDP नेता मदनी, सुप्रीम कोर्ट ने मदनी को सशर्त जमानत दी थी, मदनी के बेंगलुरु से बाहर जाने पर है रोक
➡लखनऊ: घरों पर यूनिक आईडी नंबर प्लेट लगाने की तैयारी, नगर निगम की यूनिक प्लेट लगाने की है तैयारी, गोमती नगर,इंदिरा नगर समेत कई इलाकों में सर्वे, GIC सर्वे पूरे हो चुके इलाकों में लगेगी नंबर प्लेट, ID नंबर प्लेट के आधार पर निकलेगा घर का ब्यौरा , टैक्स निकालने में आसानी के लिए लगेंगी नंबर प्लेटें
➡लखनऊ: जलभराव वाले स्थाने पर वाटर रिचार्जिंग सिस्टम, लखनऊ में 35 स्थानों पर लगेगा रिचार्जिंग सिस्टम, वर्षा जल संचयन के लिए 36 भवनों में तैयारी, इलाकों में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाया जाएगा
➡लखनऊ: सीएम योगी पहुंचे सिविल अस्पताल, सीएम योगी ने लगवाया कोरोना का टीका, सीएम योगी ने वैक्सीन की पहली डोज ली, सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाए-CM, देश के वैज्ञानिकों का अभिनंदन-CM, 'वैक्सीन के लिए PM मोदी का आभार', वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित-CM, 'वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी बरतें', नए स्ट्रेन में लापरवाही ना बरतें-CM, लापरवाही से बिगड़े हालात-CM
➡पीलीभीत: 2 भारतीय को नेपाल पुलिस की गोली लगने का मामला, एक की पहले ही मौके पर हो गई थी मौत, दूसरे की इलाज के दौरान गुरुमेज ने भी तोड़ा दम, परिजनों ने पहले ही नेपाल पुलिस पर आरोप लगाया था, हजारा थाना इलाके के टिल्ला नम्बर 4 का मामला
➡बांदा: मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की तैयारी, लगभग 100 पुलिस जवान जाएंगे पंजाब, वज्रवाहन के साथ दर्जनों गाड़ियां जाएंगी, पुलिस लाइन से किसी भी समय निकलेगी टीम, IG की देखरेख में पंजाब से लाया जाएगा मुख्तार, हरी झंडी मिलते रवाना हो जाएगी पुलिस टीम
➡चित्रकूट: जहरीला पानी पीने से 10 जानवरों की मौत, प्रशासन ने मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कराया, पोस्टमार्टम के बाद मृत जानवरों को दफनाया , अज्ञात व्यक्ति पर मानिकपुर थाने में केस दर्ज, मानिकपुर थाने के मऊगुरदरी का मामला
➡आगरा: कोरोना संक्रमण को लेकर आगरा में खौफ, आगरा बार एसोसिएशन ने किया एलान, अघोषित लॉकडाउन लगाने का एलान किया, 5 से 9 अप्रैल तक सामान्य कार्य से बनाएंगे दूरी, अति आवश्यक कार्य ही करेंगे अधिवक्ता, रोजाना कोर्ट परिसर का सेनेटाइजेशन हो-वकील, सोशल डिस्टेंस, मास्क का कड़ाई से होगा पालन.
➡बिजनौर: बुजुर्ग का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप, सड़क किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने दर्ज किया 302 का मुकदमा, आरोपी की तलाश में 2 टीमें की गठित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंडावली थाने के राजपुर नवादा का मामला.
➡उन्नाव: यातायात पुल की हालत जर्जर, 150 साल पुराने पुल की कोठी में दरार, उन्नाव छोर 2,कानपुर छोर 1 कोठी में दरार, लोगों ने सोशल साइड पर फोटो वायरल की, उन्नाव से कानपुर को जोड़ता है गंगापुल, हजारों लोगों, वाहनों का आवागमन जारी.
➡बलिया: बेटे की हत्या मामले में पिता गिरफ्तार, दो आरोपी बेटों की तलाश में जुटी पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीमें, रसड़ा थाने के स्वरूपुर गांव का मामला.
--------------------------------------------------------------------------------------
